Activities

एस.सी.-एस.पी. परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय विराट किसान मेला

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के प्रांगण में आज दिनांक 12.03.24 को एस.सी.-एस.पी. परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय विराट किसान मेले का आयोजन किया गया I मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ विजेंद्र सिंह कुलपति ,आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज , अयोध्या द्वारा किया गया I मेले में जनपद के लगभग 200 से 250 कृषकों ने प्रतिभाग किया l मेले में एस.सी.-एस.पी. परियोजना के तहत 10 महिला एवं 10 कृषको को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाI मेले में आए सभी कृषकों को सब्जी बीज किट माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दिया गयाI मेले में कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र बनारस जौनपुर प्रथम, जौनपुर द्वितीय, गाजीपुर आदि कृषि विज्ञान केंद्र के भी स्टार लगाए गए चंदौली जनपद से अप कृषि निदेशक मत्स्य विभाग चंदौली काला चावल समिति उद्यान विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया थाI मेले में जनपद के प्रगतिशील कृषक रतन सिंह, दीनानाथ श्रीवास्तव, शशिकांत राय, रामाश्रय पाल, उपेंद्र सिंह, वीरेंदर सिंह आदि कृषकों ने भी प्रतिभागी कियाI माननीय मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि एस.सी.-एस.पी.परियोजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली परियोजना हैI जिसके तहत यह उद्देश्य है कि हमारे जो भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसान भाई हैं उनका उत्थान हो सके , इस प्रोजेक्ट के तहत हम किसानों को सिलाई मशीन, सिंचाई के लिए पाइप, स्प्रे मशीन, बखारी आदि किसानों को मुहैया करा रहे हैंI यह परियोजना मुख्यतः नौगढ़ एवं जंगली क्षेत्र के कृषकों के लिए हैI इस कार्यक्रम में केंद्र के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेI


Kisan Mela Under In Situ Crop Residue Management

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2023 को इन सीटू फसल अवशेष परियोजना अंतर्गत विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ निदेशक प्रसार डॉक्टर ए पी राव आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया